राजस्थान की तेज तर्रार ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, मिशन 2023 ओसियां पर इन दिनों विधायक दिव्या मदेरणा ग्रामीणों को बिजली चोरी करने के बता रही है नुस्खे, हालांकि उनका दौरा लोगों को यह बताने के लिए है कि उनके कार्यकाल में क्या क्या काम हुए है उनके क्षेत्र में, इसी बीच बुधवार रात को सामने आए एक वीडियो में दिव्या मदेरणा ग्रामीणों के बीच बैठ कर बता रही है उनके लिए काम, इसी दौरान विधायक मदेरणा कहती है कि आपके लिए बिजली की आपूर्ति के लिए बना दिया है जीएसएस, अब चाहे तो आप आंकुडिया यानी तार डाल कर दबाकर कर लेना चोरी, लेकिन इससे बिजली भी हो जाएगी ट्रीप, दिव्या के ऐसा कहने पर वहां पर मौजूद सभी लोग जोरदार ठहाका लगाते हुए भी वीडियो में आ रहे हैं नज़र, यह वीडियो बताया जा रहा है ओसियां विधानसभा के समराथल गांव का