Politalks.News/Rajasthan. अलवर रेपकांड (Alwar Gang Rape) को लेकर सियासत चरम पर है. RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अलवर रेपकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बेनीवाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार (Gehlot Goverment) के आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘राजस्थान की सरकार और कानून व्यवस्था दोनों ही वेंटिलेटर पर है. 18 जनवरी को RLP की तरफ से प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा’. बेनीवाल ने दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए सख्त कानून बनाने की मांग की है.
‘दुष्कर्मियों को मिले सख्त सजा, इसको लेकर बने कठोर कानून’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘देश और प्रदेश में जिस प्रकार बालक- बालिकाओं के साथ कुकर्म,सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है वो चिंताजनक है और ऐसे अपराधी मानसिक विकृति से पीड़ित होते हैं, ऐसे में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की सख्त जरुरत है. साथ ही मनोरोग चिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों के सुझाव से जनजागरण अभियान चलाने के साथ कठोरतम कानूनी प्रावधान बनाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन करना चाहिए’.
यह भी पढ़ें- राजस्थान मेरा प्रदेश, मेरी मिट्टी, जो कुछ मिला यहीं से मिला, प्रदेश की जनता ही मेरी माई-बाप: पायलट
‘लोकसभा और विधानसभाओं में विशेष चर्चा की जरूरत’
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं, मानसिक विकृति से पीड़ित अपराधियों द्वारा कारित किए जाने वाले अपराधों पर रोकथाम के लिए लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में विशेष चर्चा करवाने की जरूरत है और उसमे सांसदों व विधायकों द्वारा प्राप्त सुझावों पर अमल करना चाहिए. देश और प्रदेश की सरकारों को समाज में ऐसे मानसिक विकृति से पीड़ित अपराधियों की पहचान करने के लिए विशेष योजना के तहत कार्य करने की जरूरत है.
‘राजस्थान की सरकार और कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर’
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘अलवर का यह प्रकरण मानवता को शर्मसार करने वाला था, एक मूक बधिर बच्ची के साथ जो हुआ उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता और घटना के 4 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जबकि अलवर में 2 एसपी कार्यालय है. बेनीवाल का कहना है कि, ‘प्रदेश में दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं इसका मूल कारण अपराधियों में वर्दी का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. दुष्कर्मियों के हौसले बुलंदी पर पहुंचते जा रहे हैं और राजस्थान की सरकार तथा कानून व्यवस्था दोनों वेंटिलेटर पर नजर आ रही है’.
यह भी पढ़ें- अलवर कलेक्टर के बच्चियों को धमकाने पर भड़के राठौड़- सत्ता के इशारे पर दबा रहे इंसाफ की आवाज
18 जनवरी को RLP करेगी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन, सौंपा जाएगा ज्ञापन
राजस्थान के अलवर जिले में मूकबधिर बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पीड़िता को न्याय दिलवाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 18 जनवरी 2022 मंगलवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देने का कार्यक्रम रहेगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा पीड़िता के परिजनों को 50 लाख का आर्थिक पैकेज देने, जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की जाएगी. साथ ही घटना स्थल पर और पीड़िता के घर पर राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को भेजने, तीन कैबिनेट मंत्रियों का समूह पीड़िता के घर भेजकर मामले में उन्हें संबल देने, पीड़ित परिवार को उच्च स्तरीय सुरक्षा देने आदि मांगो को लेकर साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने आदि को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा. हालांकि राज्य सरकार की ओर से मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है.