राहुल गांधी के खिलाफ दिया बयान तो कर्नाटक सरकार के इस मंत्री की गई कुर्सी

9bfed0ca 0f76 4463 9934 b972333bed8e
9bfed0ca 0f76 4463 9934 b972333bed8e

कर्नाटक की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ख़िलाफ़ बयान देना एक मंत्री को पड़ा भारी, कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना ने पद से दिया इस्तीफा, राजन्ना ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों की की थी आलोचना, उन्होंने कहा था कि वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में बनी थी, वही अब मंत्री केएन राजन्ना को ये बयान भारी पड़ गया, कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर CM सिद्धारमैया ने सहकारिता मंत्री KN राजन्ना का लिया इस्तीफा, बता दें केएन राजन्ना ने कहा था कि ऐसा नहीं कहना चाहिए, वोटर लिस्ट कब बनी थी? यह वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में बनी, उस समय कोई क्यों नहीं बोला? आंखें क्यों बंद थीं? अगर मैं अब और बोलूंगा, तो हालात और बिगड़ जाएंगे, यह सच है कि भाजपा ने गलत काम किया है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन यह सब हमारी आंखों के सामने हुआ, यह भी सोचने वाली बात है, हमें भविष्य में और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा

Google search engine