सीकर के कलाम कोचिंग में हुई ईडी की कार्रवाई पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा- प्रदेश में पिछले तीन-चार महीने से घूम रही है ईडी, सीकर नहीं है कोई अलग, सीकर भी जा सकते हैं, अगर उन्हें जरूरत हुई तो जा सकते है मेरे गांव मेरे आवास पर भी, इन एजेंसियों को पारदर्शिता से करना चाहिए काम, कहीं भी जाए, कहीं भी जांच करें, अगर कोई गड़बड़ पाई जाएगी तो अपनी कार्रवाई करेंगे, मुझे ईडी ने नहीं किया कभी फोन, ना कभी मेरे यहां आई, कलाम कोचिंग से मेरा नहीं है कोई लेना देना, जिसने की है गड़बड़, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई, गोविंद डोटासरा ना कभी डरता है, ना कभी झुकता है, वहीं पेपरलीक मामलों पर कहा- मेरे शिक्षा मंत्री रहते हुए पेपर हुए थे लीक, वसुंधरा राजे के समय भी हुए थे पेपर लीक, पर उन्होंने नहीं कि कोई कार्रवाई, मुख्यमंत्री गहलोत के समय हमने पेपर भी किए निरस्त, कानून भी बनाया और 200 लोगों को जेल में भी डाला, वसुंधरा राजे के समय अगर यह काम हो जाते, तो पेपर लीक सरगना नहीं होते कामयाब, ये लोग दोबारा इस तरह की नहीं करते हिम्मत, पेपर लीक को लेकर अब आ गया है कानून, ये लोग अब पेपर लीक करने की नहीं कर पाएंगे हिम्मत, यह कानून देश के प्रधानमंत्री मोदी को भी बनाना चाहिए, पेपरलीक एक राष्ट्रीय समस्या है, सभी राज्यों में होते है पेपरलीक, सभी सरकारों को इन मामलों में सख्ती से आना चाहिए पेश