राजस्थान की सियासत में हुई रावण – राम की एंट्री, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सीएम गहलोत को राजनीति का रावण बताने के बयान पर बोली राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन, कहा- राम राज्य राजस्थान में है स्थापित, भाजपा को देखना चाहिए अपनी गिरेबान में, भाजपा ने क्या हाल कर रखा है देश का, आज देश किस जगह पर आकर खड़ा हुआ है, किस तरह देश में बोए जा रहे हैं नफरत के बीज, जिस तरह देश में धर्म और जाति की हो रही है राजनीति, जिस तरह लोगों को बांटा जा रहा है, इन सब पर भाजपा को चाहिए अपनी गिरेबान में झांक कर देखना, केंद्रीय मंत्री शेखावत को उनके मुंह से सीएम गहलोत के लिए रावण जैसी बातें कहना नहीं देती है शोभा, राजस्थान के लोगों ने मुख्यमंत्री गहलोत को किया है इलेक्ट, इस तरह की भाषा का उपयोग करना राजनीति के स्तर को करता है नीचे ले जाने का काम, इस तरह की भाषा से आपसी शिष्टाचार भी होता है खत्म, इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए राजनीति में, सीएम गहलोत है देश के सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्रियों में से एक, राजस्थान के लोग महंगाई राहत कैंप की कर रहे हैं तारीफ, इसका उठा रहे हैं फायदा, मैं मंत्री शेखावत को भी करती हूं आमंत्रित, आप भी गहलोत सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ, इस तरह की छोटी राजनीति और टीका टिप्पणी को करना चाहिए बंद, मंत्री शेखावत सहित कोई भी किसी भी पार्टी का हो आदमी, सभी का सरकार की योजनाओं का उपयोग करने के लिए है स्वागत