कांग्रेस की ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा के मैं नहीं हूं सुरक्षित वाले बयान पर बोले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व चौमू विधायक रामलाल शर्मा, कहा- अगर ऑफ रिकॉर्ड तमाम विधायकों से बात करो तो मेरा दावा है 80 प्रतिशत विधायकों का दर्द झलकता हुआ आएगा नजर, इस सरकार ने हमारी नहीं सुनी, लेकिन अब टिकट लेना है विधानसभा चुनाव का, इसलिए बहुत कम विधायक है जो मुखर होकर कह रहे हैं अपनी बात, दिव्या मदेरणा का धन्यवाद है उन्होंने यह बात मुखर होकर कहीं की मेरी ही नहीं हो रही है सुनवाई, उनकी यहीं नहीं, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है हॉस्पिटल में भी, आम आदमी को इलाज दिलवाने के लिए दिया मदेरणा को धरने पर बैठ ना पड़ा, राजस्थान के एक मंत्री जो उदयपुरवाटी से आते है, वो कह रहे है कि 50 प्रतिशत का हो रहा है भ्रष्टाचार, इससे बड़ा आरोप कोई हो नहीं सकता, भरत सिंह कुंदनपुर कह रहे हैं भ्रष्टाचार की गंगोत्री बारां से निकलती है, इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है



























