राजस्थान की गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कसा करारा तंज, सीपी जोशी ने आज कोटा में महंगाई राहत कैंप पर सवाल उठाते हुए पत्रकारों से कहा- गहलोत सरकार 5 साल के लिए बनी है या 5 महीने के लिए, यह नहीं हो पा रहा है स्पष्ट, भाजपा हमेशा महिलाओं को रखती है आगे, राजस्थान की गहलोत सरकार ने साढ़े 4 साल तक आम जनता को बेचा महंगा डीजल पेट्रोल, संपूर्ण कर्ज माफी का किया वादा, लेकिन आज 40 हजार गरीब किसानों की जमीन है नीलाम होने के कगार पर, कांग्रेस पार्टी, उनके नेता और राजस्थान की गहलोत सरकार के चलते ही इन गरीब किसानों की हो रही है जमीन नीलाम, कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में महिला सुरक्षा के नाम पर नहीं किया कुछ भी, जबकि भाजपा हमेशा महिलाओं को रखती है आगे