राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा के बयान पर बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर सीपी जोशी ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर कहा- आप क्यों पड़े हो उनके इस्तीफे के पीछे, ऐसा कुछ नहीं है, किरोड़ी लाल मीणा जी हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता, किरोड़ी लाल मीणा है एक जिम्मेदार व्यक्ति, हम उनसे उस विषय पर बैठकर करेंगे बातचीत, बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान दौसा सहित 7 सीटों में किसी भी सीट पर भाजपा प्रत्याशी के हारने पर किरोड़ीलाल मीणा ने कई बार मंत्री पद से इस्तीफा देने का दिया था बयान, इसके बाद लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन 4 जून को किरोड़ीलाल मीणा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था प्राण जाए पर वचन ना जाय, इसके बाद से किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे देने की लगाई जा रही हैं अटकले, चुनाव नतीजों के बाद किरोड़ीलाल मीणा नहीं गए हैं अपने मंत्रालय में भी, आचार संहिता हटने के बाद उन्होंने सरकारी गाड़ी भी नहीं ली है वापस, ऐसे में माना जा रहा है जल्द किरोड़ीलाल मीणा देंगे मंत्री पद से इस्तीफा