राजस्थान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने की 8 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

cp joshi
cpjoshi

राजस्थान भाजपा संगठन से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर 8 जिला अध्यक्षों की हुई घोषणा, गत देर रात की गई जिला भाजपा अध्यक्षों की घोषणा, बनवारी लाल सैनी को झुंझुनू, कमल सिकवाल को सीकर, अजीत मेहता को टोंक, हरीश पाटीदार को डूंगरपुर, राकेश जैन को कोटा शहर, प्रेम गोचर को कोटा देहात सुरेश अग्रवाल को बूंदी और नंदलाल सुमन को बारां का जिला अध्यक्ष किया गया नियुक्त

Google search engine

Leave a Reply