पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पॉलिटॉक्स को दिए एक एक्सक्यूसिव इंटरव्यू में भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने गहलोत सरकार के स्टेट हाईवे टोल को फिर से शुरू करने के सवाल पर कहा कि पहली बार सरकार भुखमरी की कगार पर खड़ी है और जनता को लूट कर अपनी भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि हर 40 या 50 किमी. पर लगे जो टोल आमजन को परेशान करते थे, भाजपा सरकार ने उन सभी को टोल मुक्त किया लेकिन कांग्रेस ने दुबारा शुरू करके जनता को आर्थिक दंड दिया है. इसे समाप्त करना चाहिए. भाजपा प्रदेशभर में इसके लिए आंदोलन कर रही है और मैं इसमें साथ हूं. साथ ही उन्होंने निकाय चुनावों में भाजपा की जीत का दावा भी ठोका.