प्रदेश की सिससत से जुडी बड़ी खबर, श्रीगंगानगर जिला प्रमुख चुनाव पर कोर्ट ने लगाया स्टे, जोधपुर हाईकार्ट ने चुनाव करवाने पर लगाई रोक, आज होना था श्रीगंगानगर जिला प्रमुख का चुनाव, इसे लेकर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने इसे लेकर 2 जून को भी दिया था बयान कि मुख्यमंत्री जी.. चुनाव से डरते क्यों हैं? अब कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा- जैसा अंदेशा था.. हार से भयभीत भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए तीसरी बार श्रीगंगानगर जिला प्रमुख का चुनाव टाल दिया, आज दोपहर जिला प्रमुख का मतदान होना था, लेकिन भाजपा नए-नए राजनीतिक हथकंडे अपनाकर हार से बचना चाहती है, भाजपा ने चुनाव टालने के लिए वार्ड संख्या-22 में इस्तीफा दिलाकर बैकडेट में स्वीकृत किया और आज वोटिंग से पहले हाईकोर्ट में उक्त पद के रिक्त होने का हवाला देकर चुनाव पर स्टे लगवा दिया, पीसीसी चीफ ने आगे कहा- 1 साल से श्रीगंगानगर जिला प्रमुख का पद रिक्त है, जिला परिषद में 31 में से 25 सदस्यों के साथ कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन भाजपा सरकार की तानाशाही और सत्ता का दुरुपयोग देखिए… सिर्फ 4 जिला परिषद सदस्यों के साथ भाजपा की श्रीमती कविता को 11 महीने से जिला प्रमुख का चार्ज दे रखा है, भाजपा असंवैधानिक तरीके से शासन करना चाहती है, यह लोकतंत्र का अपमान है, भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हम न्यायालय में अपील करेंगे, जीत अंतत: सत्य की होगी