राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की 7 विधानसभा सीटो पर आगामी दिनों में होंगे उपचुनाव, इन उपचुनावों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ली बैठक, स्थानीय नेताओं से चुनाव को लेकर लिया फीडबैक, इसी बीच दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, कहा- दौसा सीट पर उपचुनाव में वे अपने परिवार से किसी को टिकट के लिए नहीं करेंगे पैरवी, दौसा सीट से उपचुनाव में उनके परिवार से नहीं होगा कोई प्रत्याशी, दौसा सीट के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय लेकर पार्टी को देंगे सुझाव, उपचुनाव में सभी सात सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत, बता दें लोकसभा चुनाव में मुरारीलाल मीणा के सांसद चुने जाने के बाद दौसा विधानसभा सीट हुई है खाली, अब सीट पर होना है उपचुनाव, मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने के बाद से ही उनकी पत्नी सविता मीणा और बेटी निहारिका को इस सीट पर बताया जा रहा है टिकट का मजबूत दावेदार