“सच बोलना गुनाह है तो मैंने गुनाह किया है”, मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद बोले राजेंद्र गुढ़ा

rajendra gudha
rajendra gudha

मंत्री से बर्खास्तगी के बाद बोले राजेंद्र गुढ़ा, कहा- अगले कदम के बारे में विस्तार से बताऊंगा सोमवार को, सच बोलना गुनाह है तो मैंने किया है गुनाह, बयान के बाद मेरे ऊपर हुई कार्रवाई, सोमवार को लूंगा आगे का फैसला, राजस्थान में महिलाओं पर बढ़े अत्याचार, राजस्थान महिला अत्याचार में है नंबर एक पर, हमारे लोग विधानसभा में वेल में नहीं जाते है, भाजपा के विधायक मणिपुर मामले को वेल में जाकर कर रहे थे हंगामा, मणिपुर की घटना है शर्मसार, मैं उसका नहीं कर सकता समर्थन, मैंने उस पर सदन में कहा था कि अपनी महिला अत्याचारों में राजस्थान आ चुका है नंबर एक पर, मैं कुछ देर पहले तक सरकार में था, पर यह सच्चाई है महिला अत्याचार में राजस्थान है नंबर एक, मुझे सच बोलने की मिली है सजा, हमारी पार्टी की विधायक दिव्या मदेरणा ने भी कहा कि मैं सुरक्षित नहीं हूं, मैं मेरे राजनीतिक भविष्य की नहीं करता चिंता, मैं मेरे राजनीतिक भविष्य के लिए सच बोलना बंद नहीं कर सकता, सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- जिसने 5 साल तक जुर्म किया वह जादूगर नहीं है तो क्या है

Google search engine