बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर है हमलावर, वही अब इसी मुद्दे को लेकर संसद और बिहार विधानसभा में भी हो रहा है भयंकर हंगामा, आज बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच जोरर हुई नोंकझोंक, SIR के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- चुनाव लड़ना है तो चुनाव लड़िये, चुनाव लड़ने के दौरान जितना और एंड बंड बोलना है बोलते रहिए, महिलाओं के लिए कुछ किया इनलोगों ने, हमने 50% का आरक्षण दिया, आप लोग मुस्लिम के लिए कुछ नहीं किया हम लोगों ने सारा काम किया, हम लोगों ने शुरू से सबके लिए काम किया, बीच में थे तो कितना बड़ाई कर रहे थे, सबको अधिकार है चुनाव लड़ने का, हम लोगों ने बहुत काम किया है, तुम बहुत बच्चे हो, पटना शहर में शाम में भी कोई निकलता था क्या, आज स्थिति पहले से बिल्कुल अलग है



























