मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने घोषित किया प्रत्याशी
मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने घोषित किया प्रत्याशी

Breaking News: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा ने किया प्रत्याशी का नाम घोषित, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को उतारा है चुनावी मैदान में, सपा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- ‘समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी उपचुनाव – 2022 हेतु डिंपल यादव पूर्व सांसद को किया गया है प्रत्याशी घोषित,’ हालांकि डिंपल यादव इससे पहले भी सपा के टिकट पर रह चुकी हैं सांसद, पहली बार उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से उपचुनाव में की थी जीत दर्ज, यही नहीं उन्होंने 2014 में भी मोदी लहर की थी कन्नौज से जीत दर्ज, हालांकि 2019 में उन्हें करना पड़ा था हार का सामना, मैनपुरी सीट के लिए 10 नवंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया तो वहीं 17 नवंबर तक किया जाएगा नामांकन दाखिल, 21 नवंबर है नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख, इसके बाद पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को होगी काउंटिंग

Leave a Reply