पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना काल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रियल हीरो बनकर उभरे हैं. हजारों प्रवासी मजदूरों और गरीबों को उन्होंने अपने खर्चे पर बस, ट्रेन और यहां तक की विशेष विमान सेवा द्वारा अपने घर पहुंचाया है. अभी भी वे इस काम को अनवरत कर रहे हैं और सीधे सोशल मीडिया के जरिए ऐसे लोगों से जुड़े हुए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी उनके इस काम की सराहना की है. प्रवासी मजदूरों के बाद अब सोनू महाराष्ट्र की पुलिस की मदद को भी आगे आए हैं. इसके लिए गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोनू को धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ें: 10वीं के रिजल्ट में उदास स्टूडेंट्स के लिए माधवन की सीख ‘गेम अभी नहीं हुआ शुरू’
दरअसल, प्रवासी मजदूरों की मदद के बाद अब सोनू सूद ने महाराष्ट्र पुलिस को 25000 फेस शील्ड दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, साथ ही अभिनेता को धन्यवाद दिया. मंत्री देशमुख ने सोनू सूद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद ने पुलिस को 25000 फेस शील्ड दिए हैं. मैं सोनू सूद का धन्यवाद करता हूं उनके उदार योगदान के लिए.’
I thank @SonuSood Ji for your generous contribution of giving 25,000 #FaceShields for our police personnel. pic.twitter.com/bojGZghy23
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) July 16, 2020
इस पर सोनू ने रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया, ‘आपको शब्दों से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरे पुलिस भाई और बहन हमारे असली नायक हैं. जो काम वो लोग कर रहे हैं उसके आगे ये बहुत कम है. जय हिंद.’
https://twitter.com/SonuSood/status/1283765045894148096?s=20
कोरोना काल में जब सभी जानी मानी हस्तियां और हाई प्रोफाइल लोग अपनी बड़ी बड़ी कोठियों में बंद थे, उस समय पर सोनू ने सामने आते हुए प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली. जब देश में लॉकडाउन लगा तो सोनू ने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वो रोज 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिला रहे थे. सोनू को इस काम के लिए खूब प्रशंसा मिली.
Sir @SonuSood ji
आपका बहुत बहुत शुक्रिया…..
आपने भारत सरकार ओर भारतीय दूतावास @IndiaInKyrgyz से बात कर के
एयर इंडिया की अतिरिक्त फ़्लाइट की व्यवस्था करवायी, जिसकी वजह से हम 2500+ विद्यार्थी जल्द ही 8-10दिनों में अपने अपने घर पहुच जाएंगेThank you so much sir…@SonuSood
— Dr.Shaitan Bishnoi (@shaitan_dr) July 14, 2020
हाल में एक शख्स ने सोनू से रिक्वेस्ट की और ट्वीट करते हुए कहा कि सर, मेरे चाचू जी केरल में काम करने गए थे और अब उन्हें घर आना है, चार आदमी है. प्लीज सर हेल्प करें, नहीं तो इस ईद में वो नहीं आ पाएंगे. प्लीज सर.
@SonuSood Sir my chachu ji Kerala me kam karne gaye the aur aab ghar Anna hai, 4 admi hai , please Sir help kare, nehi to iss EID me vi nehi aa paegi, Please sir pic.twitter.com/9Ai1nzCqgT
— Esarul (@ESARULISLAM9) July 15, 2020
सोनू ने इस शख्स का ट्वीट री-ट्वीट करते हुए लिखा, चिंता मत कर मेरे भाई. ईद आप अपने चाचू जी के साथ ही मनायेंगे. उन्हें बोलना आपकी ईदी लेते आएं. सोनू की इस पहल पर बी टाउन सेलेब्रिटिज सहित देशभर के लोगों ने उनकी जमकर सराहना की.
चिंता मत कर मेरे भाई .. ईद आप अपने चाचू जी के साथ ही मनायेंगे। उन्हें बोलना आपकी ईदी लेते आएँ। https://t.co/fZ0uOhDBE0
— sonu sood (@SonuSood) July 16, 2020