बिहार में सोनिया गांधी की पहली वर्चुअल रैली, केंद्र सरकार पर लगाया भय का कारोबार चलाने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- दलितों, किसानों और युवाओं को कमजोर कर रही है मोदी सरकार, गांधी जयंती पर चम्पारण में बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया

Sonia Gandhi Rally In Bihar (सोनिया गांधी)
Sonia Gandhi Rally In Bihar (सोनिया गांधी)

Politalks.News/Bihar. कांग्रेस ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को बिहार के चम्पारण में आयोजित गांधी चेतना रैली को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. रैली के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही लोगों से सावधान रहने और सही फैसला देने की सलाह दी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में जान-बूझकर भय का माहौल बनाया जा रहा है. कुछ लोग भय, भ्रम और भावना का कारोबार कर सरकार चला रहे हैं. इस मौके पर सोनिया गांधी ने चम्पारण में बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

उन्होंने वहां उपस्थित लोगों के साथ पटना में पार्टी के जुड़ने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को भी संबोधित किया. सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस की प्रत्येक नीति में जनता की भागीदारी होती थी. आज चंद लोगों के लाभ के लिए नीतियां बनाई जा रहीं हैं. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस ने वंचित समाज, दलितों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मजबूत बनाने को जितने भी कानून बनाए, उन्हें मोदी सरकार द्वारा कमजोर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सुशांत के बाद बिहार में गूंजेंगा हाथरस गैंगरेप मुद्दा, भुनाने की तैयारी में पप्पू-तेजस्वी

इससे पहले महात्मा गांधी की 151वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती के मौके पर सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार पर किसानों को खून के आंसू रुलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार सुन नहीं रही है.

शायर मुनव्वर राणा की बेटी ने थामा कांग्रेस का हाथ

देश के जाने माने शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा ने कांग्रेस का दामन थामा है. चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी की सदस्यता लेने पर कांग्रेस के टिकट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं. इस मौके पर फौजिया ने कहा कि पार्टी टिकट देगी तो वह पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

सीएए और एनआरसी को लेकर लखनऊ में हुए विरोध प्रदर्शन में योगी सरकार ने उनके और उनकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस कार्रवाई के बाद फौजिया चर्चा में आई थी. वह एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन में कई धरनें में शामिल हुईं और उसके बाद से ही काफी चर्चा में रहीं. बिहार में भी वह इसके विरोध में कई मंचों पर अक्रामक हुईं थीं. फौजिया का यही तेज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी प्रभावित कर रहा है. फौजिया को लेकर कांगेस में उम्मीदें बढ़ गई हैं. पार्टी महिला नेत्री में भविष्य तलाश रहे हैं.

Leave a Reply