25faff15 3b23 4489 a5fa 6312dd064104
25faff15 3b23 4489 a5fa 6312dd064104

कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा, संभवत: कल ही नामांकन दाखिल करेंगी सोनिया गांधी, इसे लेकर कल सुबह 10 बजे तक जयपुर पहुंचने के लिए सभी कांग्रेस विधायकों को किए गए फोन, वहीं नामांकन के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगें भी साथ में रहेंगे मौजूद, इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली और सचिन पायलट सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

Leave a Reply