संसद के सेंट्रल हॉल में शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुना गया है. संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

सोनिया गांधी ने पुनः संसदीय दल का नेता चुने जाने पर कांग्रेस को वोट करने वाले वोटरों का धन्यवाद किया. कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता चुनने का अधिकार सोनिया गांधी के पास होगा. इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी.

इस बैठक में सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल ने पूरा चुनाव आक्रमता से लड़ा. सोनिया ने उन्हें दूरदर्शी नेता बताया. साथ ही इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमारी संख्या भले ही 52 हो लेकिन हम जनता के अधिकारों के लिए इंच-इंच की लड़ाई लड़ेंगे. हम पूरे पांच साल लोकतंत्र को बचाने के लड़ाई लड़ते नजर आएंगे.

(लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फ़ेसबुकट्वीटर और यूट्यूब पर पॉलिटॉक्स से जुड़ें)

Leave a Reply