जिस मुद्दे पर सोनिया गांधी ने आज तक एक शब्द नहीं बोला, कांग्रेस कैसे ले रही उसका श्रेय: नरोत्तम मिश्रा

राम मंदिर पर शुरु हुई बयानबाजी, भगवा हुई शिवराज नगरी तो बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया रामलला पर झूठा श्रेय लेने का आरोप, कमलनाथ और दिग्गी राजा पर साधा निशाना

Sonia Gandhi On Ram Mandir
Sonia Gandhi On Ram Mandir

PoliTalks.news/MP. राम मंदिर के निर्माण कार्य शुरु होने की मंगल बेला को अब चंद घंटे शेष रह गए हैं. पूरा देश एक तरह से दीपोत्सव मना रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश भी भगवा रंग में रंगा हुआ है लेकिन यहां भक्ति के साथ सियासत भी काफी गर्म है. यहां बीजेपी नेता जहां घर घर जाकर दीए और भगवा झंडे बांट रहे हैं, वहीं कांग्रेस के नेता रामधुनी जमाकर अखंड संदरकांड का पाठ कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ के तो ट्वीटर अकांउट तक भगवा हो चुके हैं. इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर राम मंदिर का श्रेय हथियाने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने कहा कि जिस राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक शब्द नहीं बोला, कांग्रेस कैसे उसका श्रेय लेना चाह रही है. इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ व दिग्गी राजा पर भी निशाना साधा.

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा, ‘एक व्यक्ति तिथि टालने की बात कर रहा है, एक सुंदरकांड कर रहा है. राम भक्त इतने नासमझ नहीं है कि तुष्टिकरण की राजनीति को न समझ पाएं.’ दरअसल दिग्विजय सिंह ने भूमि पूजन के मुहूर्त को अशुभ बताते हुए कहा था कि सनातन धर्म के अनुसार, भूमि पूजन का ये समय शुभ नहीं है. आगे ​बीजेपी नेता ने कहा कि जिस पार्टी (कांग्रेस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला है, वो पार्टी श्रेय कैसे लेना चाह रही है.

यह भी पढ़ें: राममंदिर निर्माण सुयश के असली हकदार लालकृष्ण आडवाणी अब कहीं नहीं हैं, नरेंद्र ही सब कुछ है- सत्तन

मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की पूरी पार्टी को राम मंदिर पर एक लाइन होकर कुछ बोलना चाहिए. भाजपा के एजेंडे में था- राम मंदिर. हमने सौगंध खाई थी कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे और बना रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि अब राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस का स्वांग और नहीं चलेगा.

इधर, बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ने कहा कि 500 साल पहले 1528 में बाबर के सेनापति मीर ने जब मंदिर को ध्वंस किया था, तब से लाखों रामभक्त संघर्ष करते रहे. अब जाकर यह सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि एक चिर प्रतीक्षित सपना पूरा होने से भावनाओं का ज्वार हृदय में फूट रहा है. ये एक भावुक पल है.

दूसरी ओर, प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ भी इस मौके पर भगवा में रंगे दिखाई दिए. दोनों ने अपने ट्वीट को भी भगवा में रंग दिया. कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नई फोटो लगाई है. इस तस्वीर में कमलनाथ साधुओं जैसे भगवा कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस मौके पर कमलनाथ ने मंगलवार सुबह अपने निवास पर चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ किया.

यह भी पढ़ें: राममयी हुई अयोध्या, 24 घंटे बाद पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन, इकबाल अंसारी को भी भेजा न्यौता

इधर, सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीटर हैंडल पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी. अपने फोटो की जगह उन्होंने भगवान राम का फोटो लगा दिया और लिखा – धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः

अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन से अयोध्या में राम मंदिर के लिए शुरु हुए अनुष्ठान के दौरान लोगों से अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने और सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने का आग्रह कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा घर-घर जाकर लोगों को पांच-पांच दीये बांट रहे तो मंत्री विश्वास सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र में भगवा ध्वज वितरित कर रहे हैं.

Google search engine