e4d25cd5 559f 4a73 a0d3 0be4b872de4a
e4d25cd5 559f 4a73 a0d3 0be4b872de4a

कर्नाटक की राजनीति से जुड़ी बड़ी ख़बर, बेंगलुरु में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री मुनिरत्ना पर अंडा फेंका , सोशल मीडिया पर तेज़ी इसका वीडियो हो रहा है वायरल, अंडा फेंकने की यह घटना उस वक्त हुई जब मुनिरत्ना स्थानीय बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, जब वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी दफ्तर की ओर बढ़ रहे थे तभी एक शख्स ने उन पर अंडा फेंका जो उनके सिर पर लगा, वही इस घटना के प्रदेश में शुरू हुआ राजनीतिक बवाल, विधायक मुनिरत्ना ने आरोप लगाया कि उनकी जान लेने की कोशिश की गई है, बीजेपी नेता ने कहा- अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, उनके भाई डीके सुरेश, कांग्रेस नेता कुसुमा और उनके पिता हनुमंतरायप्पा होंगे जिम्मेदार

img 0037
img 0037

Leave a Reply