शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट से राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, आज महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने झुका नहीं, आज है महाराष्ट्र दिवस, आज के दिन ही पंडित जवाहरलाल नेहरू ने महाराष्ट्र राज्य की घोषणा की थी, इस महाराष्ट्र राज्य के लिए यहां के लोगों को 5 साल किया संघर्ष, हमारे पूर्वजों ने दिया बलिदान, लेकिन आज भी वह संघर्ष नहीं हुआ खत्म, दिल्ली में जो व्यापारी लॉबी बैठी है वह आज भी महाराष्ट्र और मुंबई को करना चाहती हैं कमजोर, हम आज भी महाराष्ट्र को बचाने के लिए लड़ने के मूड में है, चाहे शरद पवार साहब हो या उद्धव ठाकरे, यह इतिहास है छत्रपति शिवाजी महाराज के जमाने से, महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे झुका नहीं, महाराष्ट्र के कुछ लोग चाहते हैं महाराष्ट्र झुकाऊ बने, लेकिन जब तक यहां शिवसेना है और उद्धव ठाकरे व शरद पवार जैसे नेता है, ना महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने झुकेगा और ना कभी बिकेगा