कुछ आदतन लोग लोकतांत्रिक मूल्यों का करते हैं चीरहरण, हुड़दंग करने वाले सांसद करें आत्म निरीक्षण- मोदी

modi
modi

लोकसभा का अंतिम सत्र आज से हुआ शुरू, कल 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, आज सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की पत्रकारों से बातचीत, कहा- पिछले सत्र में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन हुआ पारित, गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को नारी शक्ति का देखा गया सामर्थ्य, आज जब बजट सत्र का हो रहा है आरंभ, तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट, एक तरह से ये नारी शक्ति के साक्षात्कार का है पर्व, कुछ लोगों का आदतन हुड़दंग करने का है स्वभाव, कुछ आदतन लोग लोकतांत्रिक मूल्यों का करते हैं चीरहरण, हुड़दंग करने वाले सांसद करें आत्म निरीक्षण, बजट सत्र में होनी चाहिए अच्छी बहस, बजट सत्र में पश्चाताप का है अवसर, ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं, जब जरूर आत्मनिरीक्षण करेंगे कि 10 सालों में उन्होंने जो किया, अपने संसदीय क्षेत्रों में भी वो किसे से पूछ लें, किसी को याद भी नहीं होगा, किसी को नाम भी नहीं होगा पता, लेकिन विरोध का स्वर तीखा क्यों न हो, आलोचना तीखी से तीखी क्यों न हो, लेकिन जिसने सदन को उत्तम विचारों से भावित किया होगा, उनको बहुत बड़ा वर्ग आज भी करता होगा याद, आने वाले दिनों में भी जब सदन की कोई देखेगा चर्चाएं, तो उनका एक-एक शब्द इतिहास की तारीफ बनकर होगा उजागर

Google search engine