Breaking News: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे की मुख्यमंत्री एवं TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रदेश के अधिकारीयों से सजग रहने का दिया आदेश, साथ ही सीमा पार से हथियारों की तस्करी का भी किया जिक्र, ममता बनर्जी ने गुरुवार को राणाघाट में कहा- ‘उत्तर बंगाल को अलग करने के लिए सीमा पार से की जा रही है हथियारों की तस्करी, ऐसे में मैं अधिकारीयों से कहना चाहती हूं कि नजर रखें क्योंकि दिसंबर से कुछ लोग बंगाल में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की बना रहे हैं योजना,’ इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, ‘भारतीय जनता पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों से पहले चुनावी बांड के जरिए करोड़ों रुपये कर रही है हासिल, बीजेपी सत्ता में नहीं लौट पाएगी क्योंकि 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनावों के बाद से देश में बदल गए हैं राजनीतिक समीकरण’