महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से जुड़ी कुछ रौचक और दिलचस्प जानकारी

सभी निर्वाचित विधायकों में से, 15 प्रतिशत विधायकों की उम्र 25 से 40 वर्ष की आयु के बीच हैं, जो कि 2014 में चुने गये विधायकों से 20 प्रतिशत कम है

Maharashtra
Maharashtra

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बीते गुरुवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें महाराष्ट्र में भाजपा को 105 सीटों पर जीत मिली, शिवसेना को 56 सीटों पर, एनसीपी को 54 सीटों पर तो कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली. महाराष्ट्र में चुनाव परिणामों के बाद आये नतीजों का विश्लेषण करने पर कुछ रौचक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है.

दिल्ली की एक गैर लाभकारी संस्था पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च ने महाराष्ट्र में चुने गए विधायकों के प्रोफाइल के आंकडों का विश्लेषण किया है. जिसके तहत पिछले विधानसभा की तुलना में, कुछ दिलचस्प तथ्यों के खुलासे इस रिसर्च में सामने आये है. पीआरएस के रिर्सच के अनुसार सभी निर्वाचित विधायकों में से, 15 प्रतिशत विधायकों की उम्र 25 से 40 वर्ष की आयु के बीच हैं, जो कि 2014 में चुने गये विधायकों से 20 प्रतिशत कम है.

शिक्षा के लिहाज से बात करें तो इस बार महाराष्ट्र विधानसभा में पढे लिखे विधायकों की संख्या अच्छी खासी है. 57 प्रतिशत विधायक कम से कम स्नातक तक की पढाई किये हुए है. वहीं 43 प्रतिशत विधायक हायर सेकंडरी तक पढे हुए है. इस बार विधानसभा में 86 प्रतिशत विधायक 40 वर्ष से ज्यादा की उम्र के है पिछले चुनाव 2014 में 40 वर्ष की आयु से ऊपर के 80 प्रतिशत विधायक महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचे थे.

उम्र के लिहाज से 2019 में चुने गये विधायकों में से 34 प्रतिशत विधायक 56 से 70 वर्ष की आयु के बीच के हैं. जो कि 2014 में चुने गये विधायकों से 9 प्रतिशत ज्यादा है. बात महिलाओं के विधानसभा में पहुंचने की करे तो इस बार 24 महिला विधायक विधानसभा चुनावों में चुनी गई है जबकी 2014 में 22 विधायक विधानसभा में पहुंची थी. इस बार चुनी गई महिला विधायकों में से आधी महिलाए पहली बार विधायक चुनी गयी है.

महिलाओं को इस बार हुए विधानसभा चुनाव में पार्टियों द्वारा टिकट देने की बात करें तो भाजपा ने 17 महिलाओं को टिकट दिया था जिसमें से 12 महिलाए चुनाव जीती. शिवसेना ने 8 महिलाओं को टिकट दिया था जिसमें से 2 महिला विधानसभा पहुंचने में सफल रहीं. कांग्रेस ने यहां 14 महिलाओं को मैदान में उतारा था. जिनमें से 5 ने जीत हासिल की. वहीं एनसीपी ने 8 महिलाओं को टिकट दिया था. जिनमें से 3 महिला विजयी हुई. वहीं 2 महिला इस बार निर्दलीय के रूप में चुनाव जीतकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंची है.

महिलाओं और पुरूषों के विधानसभा में पहुंचने की आंकडों के अनुसार बात करें तो पिछली चुनाव 2014 की तुलना में 1 प्रतिशत महिला विधायक इस बार विधानसभा में ज्यादा है. 2019 में निर्वाचित विधायकों में से 92 प्रतिशत पुरुष है और 8 प्रतिशत महिलाए है. वहीं 2014 में 93 प्रतिशत विधायक पुरुष थे और सिर्फ 7 प्रतिशत महिलाए महाराष्ट्र विधानसभा में थी.

Leave a Reply