भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी लाल मीणा फिर आए चर्चा में, बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा एक वीडियो आया सामने, वायरल हुए वीडियो में किरोड़ी मीणा टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा में कार्यकर्ता को कर रहे थे संबोधित, वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- मुझे पता है कि कुछ बीजेपी नेता आपको करते हैं परेशान, आपने मुझे इसके बारे में बताया नहीं, लेकिन मुझे पिछले दिनों इसका हुआ है आभास, मैं विधायक तो सवाई माधोपुर का हूं, लेकिन आपके क्षेत्र में कोई पुलिस वाला या गुंडा परेशान करे तो मुझे बताना, मुझे सबका इलाज करना आता है, चाहे वह बाहुबली ही क्यों नहीं हो, किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा- आपका कोई भी काम हो, चाहे वह ट्रांसफर का हो या पोस्टिंग का हो या फिर विकास का, किसी जाति का हो, किसी ईलाके का हो, किसी धर्म का हो, किसी दल का हो, किसी समाज का हो, जो मेरे पास आएगा, में दौड़कर करूंगा पूरी मदद, बशर्ते भाई-भाई का झगडा लेकर ना आए, उसमें मैं कोई मदद नहीं करूंगा, मैं आपके साथ हूं, इसके साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से दिया है इस्तीफा