राजस्थान कांग्रेस को लेकर बीते दिनों दिल्ली में आलाकमान की मौजूदगी में हुई प्रदेश के नेताओं की बैठक का दिखने लगा असर, आज काफी दिनों के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में दिखाई दी एकजुटता, दिल्ली बैठक में आलाकमान ने दिया था एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश, इसी के चलते आज राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर राहुल गांधी के समर्थन में किए जा रहे मौन सत्याग्रह में सभी नेता दिखे एकजुट, राहुल गांधी के समर्थन में पीसीसी द्वारा आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जा रहा है मौन सत्याग्रह, राहुल गांधी के समर्थन में चल रहे मौन सत्याग्रह में राजस्थान कांग्रेस के सभी नेता काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार का कर रहे है विरोध, मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में सचिन पायलट भी पहुंचे हैं अपने समर्थित विधायकों के साथ, इसके साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित गहलोत सरकार के कई मंत्री, विधायक, बोर्ड निगमों के अध्यक्ष, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी है शहीद स्मारक पर मौजूद