पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भारी पड़ गया. दरअसल हुआ कुछ यूं कि हाल में अमित शाह ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अव्यवस्थाओं को लेकर केजरीवाल से एक सवाल किया था. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को सरकारी स्कूलों में निरीक्षण का निमंत्रण देते हुए कहा था कि आप मेरे साथ चलिए, मैं आपको यहां के स्कूल में घुमाता हूं. इसके बाद केजरीवाल को घेरने के लिए अमित शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिल्ली के सभी सांसद सरकारी स्कूलों में निरीक्षण करते दिखाई दे रहे हैं.
अब अमित शाह ने अपने सांसदों की रिपोर्ट ट्वीटर पर पोस्ट तो कर दी, लेकिन पहली गलती तो शाह ने दिल्ली के 8 भाजपा सांसद लिखकर कर दी और दूसरी शाह के सांसदों ने जो रिपोर्ट पेश की केजरीवाल एंड टीम ने उसकी असलियत उजागर कर दी. यानी अमित शाह के सांसदों ने जिन स्कूलों का निरीक्षण किया वो या तो उस जगह से शिफ्ट हो चुका था या सांसदों ने सिर्फ बाहर-बाहर से अपने मतलब का वीडियो बनाया जबकि वे स्कूलों के अंदर गए ही नहीं.
बड़ी खबर: सोशल मीडिया पर छाई अमित शाह और केजरीवाल की ‘स्कूल पॉलिटिक्स’
दरअसल, अमित शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था. कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है… इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी. अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा’.
अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है…
इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी।
अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा… pic.twitter.com/gjzgaix2rA
— Amit Shah (@AmitShah) January 28, 2020
अब ऐसे में केजरीवाल को घेरने गए अमित शाह दिल्ली में 8 सांसद बता खुद ही घिर गए. पहले तो आप नेताओं ने अमित शाह को स्कूलों की गलत वीडियो बनाने को लेकर घेरा. उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अमित शाह की दिल्ली के आठ सांसद बताने पर जमकर खिंचाई की और ट्रोल करना शुरु कर दिया.
दरअसल दिल्ली में केवल सात ही सांसद हैं जबकि यहां अमित शाह ने 8 सांसद बताए हैं. वीडियो में मनोज तिवारी, डॉ.हर्षवर्धन, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, रमेश बिधुड़ी, मिनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर और हंसराज हंस के साथ विजय गोयल भी दिखाई दे रहे हैं जिन्हें दिल्ली उत्तर पूर्व का सांसद बताया हुआ है, जबकि गोयल असल में राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.
सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए गृहमंत्री की रिपोर्ट को झूठा बताया और उन पर बंद स्कूलों के वीडियो बनाकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
आपके MPs की रिपोर्ट झूठी है। बंद स्कूलों के वीडियो बना कर आप ने लोगों को गुमराह किया। दिल्ली की शिक्षा क्रांति 16 लाख बच्चों, उनके पैरेंट्स और 65000 टीचर्स की मेहनत से हुई है। आप रोज़ उनकी मेहनत का अपमान करते हैं। आप दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? https://t.co/gfdLHbaNF5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2020
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम ने सांसद गौतम गंभीर पर तंस कसते हुए कहा कि आपके विडियो में ही बिल्डिंग के गेट पर चिपका हुआ है. इसमें लिखा है कि ये स्कूल 9 अक्टूबर 2019 से दूसरी बिल्डिंग में शिफ़्ट हो गया है. यह बिल्डिंग गिराई जा रही है और यहाँ नई बिल्डिंग बनेगी. आप गए थे तो गेट पर ये नोटिस तो पढ़ लिया होता सांसद महोदय.
‘सच’ आपके विडियो में ही बिल्डिंग के गेट पर चिपका हुआ है. इसमें लिखा है कि ये स्कूल 9 अक्टूबर 2019 से दूसरी बिल्डिंग में शिफ़्ट हो गया है.
यह बिल्डिंग गिराई जा रही है और यहाँ नई बिल्डिंग बनेगी. आप गए थे तो गेट पर ये नोटिस तो पढ़ लिया होता सांसद महोदय. @GautamGambhir https://t.co/1320S723fP pic.twitter.com/fqCT5EA847
— Manish Sisodia (@msisodia) January 28, 2020
उधर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि सुना है जलेबी भाई ने फर्जी वीडियो डाल दी. मुझे आश्चर्य है दिन रात झूठ बोलकर भाजपाईयों को नींद कैसे आती है? अमित शाह जी, आपके सांसदों की रिपोर्ट झूठी है. आप अपनी पार्टी का नाम ‘भारतीय झूठ्ठा पार्टी’ रख लीजिए.
सुना है जलेबी भाई ने फर्जी वीडियो डाल दी भाजपाइयों तुम्हारी पूरी ज़िंदगी फर्जीवाड़ा करने में बीत जाएगी,दिल्ली के स्कूलों की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है लेकिन अफ़सोस है कि गुजराती शहंशाह की चमचागिरी में जलेबी भाई ने दिल्ली के स्कूलों और बच्चो का अपमान कर डाला। pic.twitter.com/ZzSVk8lcjb
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 28, 2020
मुझे आश्चर्य है दिन रात झूठ बोलकर भाजपाईयों को नींद कैसे आती है? @AmitShah जी आपके सांसदों की रिपोर्ट झूठी है आप अपनी पार्टी का नाम “भारतीय झूठ्ठा पार्टी” रख लीजिये https://t.co/VmUF5OibqD
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 28, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी अमित शाह और उनके ज्ञान को लेकर जमकर उनकी खिंचाई की. यहां एक यूजर ने शाह के लिए लिखते हुए कहा कि शाह जी, झूठ तो थोड़ा सोच समझकर बोलिए. वहीं एक यूजर ने कहा कि अमित शाह एक आद सांसद एक्सट्रा लेकर चलते हैं. यदि कोई पार्टी छोड़कर चला जाए तो उसे फिट किया जा सके.
दिल्ली मे सांसद ही 7 सात है, तो आपने दिल्ली के 8 सांसद कहाँ भेज दिए, झूठ तो सोच के बोले।
— Aniket (@anshul29061994) January 28, 2020
एक यूजर ने अमित शाह के ज्ञान को निशाना बनाते हुए लिखा कि जिसको यह तक पता नहीं कि दिल्ली में कितने सांसद है, वो आज दिल्ली चुनाव जीतने निकला है.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली में 7 संसदीय क्षेत्र हैं लेकिन आप तो 8 ले आए. ओवरडोज नशे का यही परिणाम होता है.
दिल्ली में 7 संसदीय क्षेत्र है और आप 8 सांसद ले आए, ओवरडोज नशे का परिणाम यही होता है
— Bunty Tripathi (@buntytrip) January 28, 2020