तो क्या शिवसेना में शामिल होंगे वरुण गांधी? राउत से 3 घण्टे की लंबी मुलाकात के बाद लगे कयास: शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने की भाजपा सांसद वरुण गांधी से मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को करीब 3 घण्टे तक चली मुलाकात, संजय राउत ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था वरुण गांधी को, दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, यह तो नहीं आया सामने, लेकिन सियासी गलियारों में कयासों का दौर हुआ तेज, वरुण गांधी लंबे समय से भाजपा नेतृत्व से चल रहे हैं नाराज, वहीं बीजेपी भी लगातार वरुण को करती आ रही है साइडलाइन, किसान आंदोलन का मुद्दा हो या फिर महंगाई का मुद्दा, या फिर केंद्रीय मंत्रिपुत्र आशीष टेनी का मुद्दा, वरुण गांधी लम्बे से भाजपा पर उठाते आ रहे हैं सवाल, ऐसे में लगाए जा रहे हैं कयास की 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सकते हैं वरुण, तो क्या शिवसेना में शामिल होंगे वरुण गांधी? संजय राउत से हुई लम्बी मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
RELATED ARTICLES