तो क्या राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा 2023 का चुनाव? कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से आए इस बड़े मैसेज ने चौंका दिया सबको, कांग्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक रील में गहलोत सरकार की रखी गई हैं उपलब्धियां, फिर मिशन 2023-28 लिखकर ‘गहलोत फिर से’ का दिया गया है संदेश, इसका मतलब AICC ने दिया यह साफ संदेश कि अगला चुनाव लड़ा जाएगा गहलोत के नेतृत्व में ही, यही कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री भी बनेंगे अशोक गहलोत ही, AICC के इंस्टाग्राम पर लिखे “गहलोत फिर से” संदेश के राजनीतिक विश्लेषक निकाल रहे हैं अलग-अलग सियासी मायने, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि फिर क्या होगा सचिन पायलट का? पहले से नाराज पायलट कैंप का अब क्या होगा रिएक्शन? राजनीतिक जानकारों का मानना ऐसे तो एक बार फिर सचिन पायलट को सियासी पटखनी देंगे राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत, ऐसे में क्या पायलट कैम्प अब उठाएगा को बड़ा कदम? या हमेशा की तरह कांग्रेस का कोई बड़ा नेता आकर पार्टी एसेट्स बताकर फिर दे देगा ठंडे छींटे? अभी तक इस संबंध में गहलोत और पायलट कैंप के किसी भी नेता का बयान नहीं आया है सामने, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि पायलट कैंप के विधायक अंदर खाने इस तरह की मैसेजे से हैं नाराज, जबकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा था कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला होगा चुनाव के बाद ही, साथ ही गहलोत और पायलट दोनों को बताया था पार्टी की धरोहर, लेकिन AICC के इंस्टाग्राम के इस msg ने पार्टी की एक धरोहर को खोने की शायद कर ली है तैयारी!



























