तो क्या जम्मू कश्मीर और उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव होंगे एक साथ? पीएम मोदी की अहम बैठक आज: जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अहम बैठक आज, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 खत्म होने के बाद करीब 1 साल 10 महीने बाद आज पहली बार होगी कोई बैठक, प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के आठ राजनीतिक दलों के 14 जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक, प्रधानमंत्री आवास पर आज दोपहर 3 बजे बुलाई गई है यह अहम बैठक, इस महत्वपूर्ण बैठक का एजेंडा फिलहाल रखा गया है गुप्त, लेकिन राजनीति के गूढ़ विशेषज्ञों ने लगाया बड़ा अनुमान, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर हो सकता हैं आज बड़ा फैसला, जानकारों की मानें तो उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक साथ करवाए जा सकते हैं विधानसभा चुनाव, इससे बीजेपी को कश्मीर में तो नहीं लेकिन उत्तरप्रदेश में मिलेगा बड़ा माइलेज, नेशलन और इंटरनेशनल मीडिया की भी रहेगी जम्मू कश्मीर के चुनावों पर पैनी नजर, अगर लिया गया यह फैसला और बनी सहमति तो यह पीएम मोदी और अमित शाह की होगी बड़ी कूटनीति जीत, हालांकि पीएम मोदी और शाह जाने जाते हैं चौंकाने वाले फैसलों के लिए, बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह अपने दिल्ली स्थित आवास से रवाना, पीएम मोदी की इस बैठक से पहले जम्मू बीजेपी के नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात, रविंद्र रैना, कवीन्द्र गुप्ता, निर्मल सिंह पहुंचे बीजेपी ऑफिस