पॉलिटॉक्स न्यूज. निर्भया केस, 7 साल से भी पुराना मामला जो कानून के पड़पंचों के बीच फंसकर ऐसा उलछा कि न ओर दिख रहा और न छोर. आखिरकार 17 जनवरी को वो घड़ी आई जब निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई. फांसी 22 जनवरी को सुबह 6 बजे होनी थी लेकिन दोषियों के वकीलों ने कानून की आड़ में ऐसी चालें चली कि तीन डेथ वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन फांसी अभी तक नहीं हुई. अब चौथे डेथ वारंट के हिसाब से 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे सजा होनी है लेकिन दोषियों ने फिर एक नया पैतरा अपनाते हुए चार में से तीन दोषियों ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. इंटरनेशनल कोर्ट के माध्यम से फांसी पर रोक लगाने की मांग की जा रही है.
अब ये मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आ गया है. कुछ लोग कानून से खेलने वालों को कोस रहे हैं तो कुछ दोषियों का केस लड़ने वालों को बद्दुआ दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर आईसीजे से भी दोषियों की क्षमा याचिका रद्द हो जाए तो निश्चित तौर पर निर्भया के दोषियों का अगला बहारा कोराना वायरस होगा. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कैसे कैसे कमेंट किए हैं.
एक यूजर ने लिखा कि आईसीजे में क्या मुंह लेकर जाएंगे ये सभी.
What the hell is going on???
ICJ me kya muhh lekr jayenge ye???#NirbhayaCase pic.twitter.com/4IyUoq3YgZ— RCB wali (@RCBWaliChhori) March 16, 2020
वहीं एक महिला यूजर ने दोषियों के वकील एपी सिंह को दुत्कारते हुए कहा कि आपका दिल भी आपके काले कोट की तरह काला हो चुका है.
https://twitter.com/PalakCh70775952/status/1239521022195273728?s=20
एक अन्य यूजर ने कानून की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जिस देश में भगत सिंह की फांसी एक बार नहीं टली, उस देश में निर्भया के दोषियों की फांसी इतनी बार टल गई.
Our law and order is the best #NirbhayaCase pic.twitter.com/1p5di7x3RN
— TARUN GOYAL (@tgoyal582) March 7, 2020
एक यूजर ने कहा कि कहीं अचानक से वे ये न कह दें कि हमें कोराना वायरस हो गया है.
Sadly to say – they need corona virus injected.
As enough is enough!
#NirbhayaCase #NirbhayaVerdict pic.twitter.com/x7CMM5JKaH
— Pink Snake (@jipinksnake) March 16, 2020
एक यूजर ने इन्हें राक्षस कहते हुए कहा कि हमें हैदराबाद पुलिस की जरूरत है. बता दें, ऐसे ही एक दुष्कर्म कांड में पुलिस ने एनकाउंटर में 4 दोषियों को मार गिराया था.
https://twitter.com/PoojaKeTweets/status/1239519904035790849?s=20
अक्षत सोनी नाम के यूजर ने इन दोषियों के केस लड़ने के लिए फंड के बारे में सवाल किया है.
https://twitter.com/akshat_20/status/1239518217007017986?s=20
'Mercy' death??? For these monsters???
They dont deserve mercy of any kind/magnitude…rather they shud be given the same amount of pain what they gave to nirbhaya. Do this and see, the rape cases will come down drastically…#NirbhayaCase #euthanasia https://t.co/R9Qn9lkZLy
— Amish Rathour (@Enigma2unravel) March 16, 2020
एक यूजर ने लिखा कि वैसे तो हम महिला दिवस मना रहे हैं लेकिन देश की एक महिला पिछले 8 साल से न्याय के लिए भटक रही है और कोई उसे न्याय नहीं दिला पा रहा.
We are celebrating women’s day in such a country where a women is seeking justice since 8 years and nobody in the whole country is able to give her proper justice. #happywomensday #NirbhayaCase pic.twitter.com/ijGoaHbZCd
— Pavan Jhawar (@Pavanjhawar2) March 8, 2020
एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि एक बार करो और निर्भया की मां को ही फांसी पर चढ़ा दो. किस्सा ही खत्म हो जाएगा.
https://twitter.com/iamsameer1009/status/1239501212774326272?s=20