‘तो क्या निर्भया के दोषियों का अगला बहाना कोरोना होगा’

सोशल मीडिया की आज की हलचल

Nirbhaya
Nirbhaya

पॉलिटॉक्स न्यूज. निर्भया केस, 7 साल से भी पुराना मामला जो कानून के पड़पंचों के बीच फंसकर ऐसा उलछा कि न ओर दिख रहा और न छोर. आखिरकार 17 जनवरी को वो घड़ी आई जब निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई. फांसी 22 जनवरी को सुबह 6 बजे होनी थी लेकिन दोषियों के वकीलों ने कानून की आड़ में ऐसी चालें चली कि तीन डेथ वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन फांसी अभी तक नहीं हुई. अब चौथे डेथ वारंट के हिसाब से 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे सजा होनी है लेकिन दोषियों ने फिर एक नया पैतरा अपनाते हुए चार में से तीन दोषियों ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. इंटरनेशनल कोर्ट के माध्यम से फांसी पर रोक लगाने की मांग की जा रही है.

अब ये मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आ गया है. कुछ लोग कानून से खेलने वालों को कोस रहे हैं तो कुछ दोषियों का केस लड़ने वालों को बद्दुआ दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर आईसीजे से भी दोषियों की क्षमा याचिका रद्द हो जाए तो निश्चित तौर पर निर्भया के दोषियों का अगला बहारा कोराना वायरस होगा. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कैसे कैसे कमेंट किए हैं.

एक यूजर ने लिखा कि आईसीजे में क्या मुंह लेकर जाएंगे ये सभी.

वहीं एक महिला यूजर ने दोषियों के वकील एपी सिंह को दुत्कारते हुए कहा कि आपका दिल भी आपके काले कोट की तरह काला हो चुका है.

https://twitter.com/PalakCh70775952/status/1239521022195273728?s=20

एक अन्य यूजर ने कानून की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि जिस देश में भगत सिंह की फांसी एक बार नहीं टली, उस देश में निर्भया के दोषियों की फांसी इतनी बार टल गई.

एक यूजर ने कहा कि कहीं अचानक से वे ये न कह दें कि हमें कोराना वायरस हो गया है.

एक यूजर ने इन्हें राक्षस कहते हुए कहा कि हमें हैदराबाद पुलिस की जरूरत है. बता दें, ऐसे ही एक दुष्कर्म कांड में पुलिस ने एनकाउंटर में 4 दोषियों को मार गिराया था.

https://twitter.com/PoojaKeTweets/status/1239519904035790849?s=20

अक्षत सोनी नाम के यूजर ने इन दोषियों के केस लड़ने के लिए फंड के बारे में सवाल किया है.

https://twitter.com/akshat_20/status/1239518217007017986?s=20

एक यूजर ने लिखा कि वैसे तो हम महिला दिवस मना रहे हैं लेकिन देश की एक महिला पिछले 8 साल से न्याय के लिए भटक रही है और कोई उसे न्याय नहीं दिला पा रहा.

एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि एक बार करो और निर्भया की मां को ही फांसी पर चढ़ा दो. किस्सा ही खत्म हो जाएगा.

https://twitter.com/iamsameer1009/status/1239501212774326272?s=20

 

Leave a Reply