उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की प्रेस वार्ता में आया सांप, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मच गई अफरा-तफरी, दरअसल संजय राउत आज कर रहे थे प्रेस वार्ता तभी अचानक आ गया सांप, जिसके बाद वहा मच गई अफरा-तफरी, वह सांप बढ़ रहा था संजय राउत की ओर, जैसे ही यह जानकारी मिली सुरक्षा गार्डों को तो उन्होंने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं भगा, इसके बाद बाद सर्पमित्र को बुलाया गया, सर्पमित्र ने सांप को पकड़ लिया और इसे इसे छोड़ दिया प्राकृतिक आवास में, वही कहा ये भी जा रहा है कि यह सांप प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह पर छिपा हुआ था, यह पंडीवाड नस्ल का एक गैर विषैला था सांप, इस सांप को पकड़ने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने ली राहत की सांस