कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगा एक और आरोप, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उठाए गंभीर सवाल, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन से जाते वक्त फ्लाइंग किस का इशारा कर के गए, वही इस घटना को लेकर भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शिकायत भी की है, लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कहा- मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज दिया है असभ्यता का परिचय, उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया, उन्होंने उस संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिस संसद में महिला भी बैठी हुई हैं, ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी व्यक्ति ही कर सकता है, स्मृति ईरानी ने आगे कहा- ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. ये उस खानदान के लक्षण हैं यह सदन में आज देश को पता चला है.