राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के सामने लगे कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नारे, प्रेम चंद बैरवा के विधानसभा क्षेत्र दूदू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगे सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे, इस दौरान प्रेम चंद बैरवा ने कहा- अभी लोग नारे लगा रहे थे, यह प्रेमचंद बेरवा किसी के नारों पर नहीं लगाता पाबंदी, जिसके मन में जो आए वो नारा लगाओ, जिसके लिए दिल में मान और सम्मान हो, उसके लिए नारा लगा सकते हो आप, प्रेमचंद बैरवा के इतना कहते ही फिर से लगने लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरस, हालांकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ इस वायरल वीडियो कि नहीं करता पुष्टि



























