राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, पार्टी में 6 नेताओं की हुई घर वापसी, कांग्रेस आलाकमान ने छह नेताओं की सदस्यता की बहाल, मेवाराम जैन (बाड़मेर), बालेंदु सिंह शेखावत (सीकर), संदीप शर्मा (चित्तौड़गढ़), बलराम यादव (सीकर), अरविंद डामोर (बांसवाड़ा) और तेजपाल मिर्धा (नागौर) की कांग्रेस में हुई फिर वापसी, पीसीसी चीज गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा- अनुशासन समिति की सिफारिश और प्रदेश प्रभारी की मंजूरी के बाद लिया गया है यह फैसला, इन नेताओं की निलंबन वापसी तत्काल प्रभाव से लागू होगी





























