प्रदेश कांग्रेस में सीताराम लांबा का बढ़ता कद, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी में लांबा को किया गया शामिल, प्रदेश के 21 सदस्यीय कमेटी में लांबा को भी मिली जगह, प्रदेश के लोकप्रिय युवा नेताओं में से एक माने जाते हैं सीताराम लांबा, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष भी है सीताराम लांबा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक बतौर भारत यात्री लांबा रहे थे मौजूद, बीते दिनों युवा बोर्ड के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने भी की थी लांबा की खुलकर प्रशंसा, बीते दिनों प्रदेश भर का दौरा कर युवाओं की मांगों के आधार पर नवीन युवा नीति का मसौदा भी तैयार कर चुके हैं लांबा, यही वजह है कि लांबा को चुनाव के लिए महत्वपूर्ण घोषणा पत्र कमेटी में किया गया है शामिल, आपको बता दें दिल्ली में भी अनेकों मोको पर जब कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला तब भी सीताराम लांबा कांग्रेस आलाकमान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहे साथ