सीताराम लाम्बा के प्रयास लाए रंग, कल से 6 दिवसीय युवा-भ्रमण पर रहेंगे प्रदेश के 100 प्रतिभाशाली युवा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में जुटे सीताराम लाम्बा, नेहरू युवा सांस्कृतिक अंतरराज्य भ्रमण पर के तहत 12 से 17 अप्रैल तक होगा युवा- भ्रमण, यानी कल से 6 दिन के लिए रवाना होंगे प्रदेश के 100 प्रतिभाशाली युवा, एसएमएस स्टेडियम से कल सुबह 9 बजे राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा युवाओं के दल को करेंगे रवाना, भ्रमण के दौरान बस द्वारा जयपुर से अहमदाबाद, राजकोट, द्वारिका, पोरबंदर, सोमनाथ, दीव, माउंटआबू का करेंगे प्रदेश के ये प्रतिभाशाली युवा, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में की थी इसकी घोषणा
RELATED ARTICLES