पहलवानों के समर्थन में सीताराम लांबा खिलाड़ियों के साथ बैठेंगे एकदिवसीय उपवास पर

sitaram lamba
sitaram lamba

पहलवानों के समर्थन में लांबा का उपवास, गांधी विचारक सीताराम लांबा गांधीवादी तरीके से पहलवानों के समर्थन में एवं केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ रहेंगे उपवास पर, राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा पहलवानों की मांगों के समर्थन में रखेंगे एकदिवसीय उपवास, लांबा ने कहा- सोमवार 5 जून को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मुख्य द्वार पर खिलाड़ियों के साथ बैठूंगा एकदिवसीय उपवास पर, देश की पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने के लिए रखूंगा उपवास, यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बावजूद केंद्र की जिद्दी मोदी सरकार WFI के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर नहीं कर रही कोई कार्रवाई, इससे पहले भी लांबा ने दिल्ली के जंतर मंतर पहुँचकर पहलवानों की मांगों का किया था समर्थन

Leave a Reply