कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर किया पलटवार, दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी के ट्वीट पर दिया था बयान और कार्रवाई करने की दी थी चेतावनी, मिश्रा ने कहा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस मुद्दा विहीन होकर घृणित मानसिकता के साथ कर रही है राजनीति, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पहले राहुल गांधी जी से झूठ बुलवाया अब प्रियंका गांधी जी से करवाया झूठा ट्वीट, प्रियंका जी आपने जो ट्वीट किये हैं उसके प्रमाण दो अन्यथा हमारे पास कार्रवाई के सारे विकल्प खुले हैं, बता दें प्रियंका गांधी ने एक अखबार में छपी खबर को ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर साधा था निशाना, वही अब नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार करते हुए कहा- सर फ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए- क़ातिल में है