पॉलिटॉक्स न्यूज. दिल्ली हिंसा की आग अभी तक ठंडी भी नहीं हुई थी कि कन्हैया कुमार आकर दिल्ली सरकार की छाती पर आकर खड़े हो गए. बिहार की धरती पर कन्हैया ने हजारों लोगों की भीड़ के सामने हुंकार क्या भरी, दिल्ली तक सब कुछ हिल गया. तुरंत और आनन फानन में आप ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए कन्हैया पर JNU में देशविरोधी नारे लगाने के लिए राजद्रोह का मुकदमा चलाने की हामी भर दी. हालांकि जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाना इतना बड़ा कारनामा न था जितना विपक्ष ने बनाया और उसका परिणाम ये निकला कि जेएनयू का ये पूर्व विद्यार्थी आज बिहार में दिग्गजों को अपनी शक्ति का अहसास करा रहा है. जैसे ही दिल्ली सरकार ने मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
यह भी पढ़ें: सरकार को राजद्रोह कानून की नहीं है समझ- चिदम्बरम, कन्हैया कुमार पर घिरी केजरीवाल सरकार
कुछ समर्थन में तो कुछ विपक्ष में आकर खड़े हो गए. इस जुबानी जंग में तड़का तो तब लग गया जब खुद कन्हैया कुमार ने सीएम केजरीवाल को अपने पर मुकदमा चलाने के लिए ‘धन्यवाद’ लिखकर भेज दिया. इस पर बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर ने सीएम केजरीवाल को लिखा, ‘महाशय अरविंद केजरीवालजी, अब आपको क्या कहें…’.
सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 28, 2020
आप सरकार के स्वीकृति देने के तुरंत बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल को आखिर “टुकड़े टुकड़े” गैंग की फाइल को पास करना पड़ा. साफ हैं ये काम कितना आसान था और केजरीवाल जानबूझकर इतने लंबे समय से देहद्रोहियों को बचा रहे थे’.
केजरीवाल को आखिर "टुकड़े टुकड़े" गैंग की फाइल को पास करना पड़ा
आज ही JNU स्टुडेंट यूनियन ने केजरीवाल के खिलाफ प्रोटेस्ट किया और गुस्से में केजरीवाल ने ये फाइल क्लियर कर दी
इससे साफ हैं कि ये काम कितना आसान था और केजरीवाल जानबूझकर इतने लंबे समय से देहद्रोहियों को बचा रहे थे
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 28, 2020
वहीं बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जनता के दबाव में, आखिरकार दिल्ली सरकार को जेएनयू मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए मजबूर होना पड़ा. 3 साल तक अरविंद केजरीवाल इसे टालते रहे लेकिन उन्हें जनता के सामने झुकना पड़ा’.
लोगो के दबाव के कारण आखिर दिल्ली सरकार @AamAadmiParty को #JNU मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति देनी पड़ी। 3 साल दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal यह अनुमति टालते रहे लेकिन आखिर उन्हें जनता के आगे झुकना पड़ा। @BJP4India @AmitShah @JPNadda
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 28, 2020
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह के मुकदमे को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना कसा. तंज कसते हुए अनुराग ने लिखा, ‘महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आपको क्या कहें. स्पाइनलेस तो प्रशंसा है, आप तो हैं ही नहीं, कितने में बिके?’
Mahashay @ArvindKejriwal ji.. aap ko kya kahein .. spineless toh compliment hai .. aap to ho hi nahin .. AAP to hai hi nahin .. कितने में बिके ? https://t.co/nSTfmm0H8r
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 28, 2020
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुराग कश्यप पर हमला करते हुए लिखा कि केजरीवाल को खरीदने वाला अभी इस दुनिया में पैदा नहीं हुआ.
केजरीवाल को खरीदने वाला अभी इस दुनिया में पैदा नहीं हुआ कस्यप साहेब।
— The Patriot (@Djjpn) February 29, 2020
वहीं देश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘राजद्रोह कानून के बारे में केंद्र सरकार की तरह ही दिल्ली सरकार की भी समझ कम है. मैं भारतीय दंड सहिंता(आईपीसी) की धारा 124ए और 120बी के तहत कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी देने का कड़ा विरोध करता हूं’.
Delhi Government is no less ill-informed than the central government in its understanding of sedition law.
I strongly disapprove of the sanction granted to prosecute Mr Kanhaiya Kumar and others for alleged offences under sections 124A and 120B of IPC.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 29, 2020
वहीें बॉक्सर से नेता बने विजेंद्र सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि मुझे फ़र्क़ नही पड़ता तुमें फ़र्क़ नही पड़ता…लेकिन आने वाली नसलो पर ज़रूर पड़ेगा.
https://twitter.com/boxervijender/status/1233268467513450498?s=20
एक अन्य यूजर साक्षी जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कपिल मिश्रा को जिस तरह पार्टी बचा रही है, ये अटलजी वाली भाजपा तो नहीं है. अगर आज वे होते तो यही कहते कि तुमने राजधर्म का पालन नहीं किया.
मैं जानती हूं दिल्ली में जो हुआ उससे बीजेपी में अंदरूनी तौर पर कई नेता आहत हैं।कपिल मिश्रा को जिस तरह बचाया जा रहा है उससे वो बेहद दुखी हैं। ये अटल जी वाली भाजपा नहीं है।आज वो होते तो फिर कहते 'तुमने राजधर्म का पालन नहीं किया'
पर क्या अटल जी वाली BJP का कोई नहीं जो खुलकर बोले ?
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) February 28, 2020
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. दंगा भड़काने में जो भी दोषी पाया जाए उसे सख्त सज़ा दो.
देश की सुरक्षा के साथ कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। दंगा भड़काने में जो भी दोषी पाया जाए उसे सख्त सज़ा दो। pic.twitter.com/Cnr5qffrXb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2020