राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कई गोशालाओं में कई समस्याओं को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से गौमाता परेशान है क्योंकि सरकार गोशाला अनुदान पर कुंडली मारकर बैठी है, गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार में गौवंश की दुर्गति हो रही है, मुख्यमंत्री जी, सरकारी कागजों में सड़क पर घूमते गौवंश को आवारा की बजाय निराश्रित बोलने से स्थिति नहीं बदलेगी, आपको कांग्रेस सरकार की भांति असल में गौसेवा के लिए काम करना होगा, हमारी कांग्रेस सरकार ने 5 साल में करीब 3000 करोड़ रुपये का अनुदान गौशालाओं को दिया था, प्रदेशभर के साधु-संत और गौशाला संचालकों ने कांग्रेस सरकार को इसके लिए आशीर्वाद दिया। पता नहीं भाजपा सरकार क्यों गौमाता को तड़पा रही है



























