siddha
siddha

कर्नाटक की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) मामले में गरमाई कर्नाटक की राजनीति, भाजपा और जेडीएस के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग, सिद्धारमैया ने सीएम पद से इस्तीफा देने से किया साफ़ इनकार, कहा- मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, एचडी कुमारस्वामी हैं एक मंत्री, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी वह हैं जमानत पर, वह नरेंद्र मोदी सरकार में हैं मंत्री, वे चाहते हैं हमारी सरकार को अस्थिर करना, उन्होंने ऑपरेशन लोटस चलाया, लेकिन इसमें वे हुए असफल, क्योंकि हम हैं 136 विधायक, उन्होंने बिना जनादेश के दो बार बनाई सरकार, क्या येदियुरप्पा जीत पाएं? हमने इसे न्यायिक तरीके से लड़ा, बता दें मुडा घोटाला उन आरोपों से संबंधित है जिसमे सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को मैसूर के एक महंगे इलाके में मुआवजा स्थल किया गया था आवंटित, जिसकी संपत्ति का मूल्य मुडा की ओर से अधिग्रहित की गई भूमि की तुलना में था अधिक, मुडा ने पार्वती को उनकी 3.16 एकड़ भूमि के बदले 50:50 अनुपात योजना के तहत आवंटित किए थे भूखंड, जहां मुडा ने एक आवासीय लेआउट किया था विकसित, इसी घोटाले में सीएम सिद्धारमैया को राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कारण बताओ नोटिस किया था जारी, साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू करने और मुकदमा चलाने की दी थी मंजूरी, राज्यपाल के आदेश को सीएम सिद्धारमैया ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती, हाईकोर्ट से सीएम को लगा बड़ा झटका, अदालत ने सीएम पर केस चलाने की दी मंजूरी

Leave a Reply