कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने किया सीएम सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल का विस्तार, विधानसभा में 24 मंत्रियों ने ली मंत्रीपद की शपथ, मंत्रियों के लिए नामों को अंतिम रूप देते हुए कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया हुई पूरी, दूसरी सूची में छह लिंगायत, चार वोक्कालिगा, पांच ओबीसी, तीन एससी, दो एसटी के साथ ब्राह्मण, मुस्लिम, जैन और रेड्डी समुदाय से एक-एक विधायक को मिली कैबिनेट में जगह, अब मंत्रीमंडल में हो सकते हैं 34 मंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रियों की सूची राजभवन भेज दी गई है, नामधारी रेड्डी समुदाय से गडग जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एच के पाटिल, बेंगलुरु में हेब्बल सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कृष्णा बायरे गौड़ा, मांड्या जिले से एन. चेलुवारायस्वामी, मैसूरु जिले से के. वेंकटेश और चिक्कबल्लपुरा जिले से डॉ. एमसी. सुधाकर को मिली मंत्रिमंडल में जगह, सभी वोक्कालिगा समुदाय से रखते हैं ताल्लुक, बीदर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ईश्वर खंड्रे, यादगीर से शरणबसप्पा दर्शनपुर, विजयपुरा से शिवानंद पाटिल, दावणगेरे से एसएस मल्लिकार्जुन और बेलगावी से लक्ष्मी हेब्बलकर लिंगायत समुदाय से बनाए गए हैं मंत्री.