प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बारमेर दौरे के दौरान फरियादी पर भड़के मदन राठौड़, अस्थाई चिकित्साकर्मी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ से लगाई थी गुहार, जब फरियादी मदन राठौड़ को बताने लगा परेशानी, लेकिन मदन राठौड़ भड़क गए युवक पर, फरयादी ने कहा- सर हम बारमेर मेडिकल कॉलेज में लगे है अस्थाई, हमारी हालत उन्होंने यह कर रखी है कि हमारी चप्पलें घिस गई और हमारा काम नहीं हो रहा है, यह हालत है, इसके तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भड़के और कहा- अकेले में बात करने वाली, मीडिया के सामने करना चाहते हो क्या ? चुप हो जा ना ? इसके बाद मदन राठौड़ निकल गए आगे और फरियादी बोलता रहा कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है, वही यह वीडियो वायरल होने के बाद मदन राठौड़ आ गए लोगों के निशाने पर, कई यूजर बोल रहे है कि यह है बीजेपी नेताओं का असली चेहरा