श्रीकरणपुर का जनादेश भाजपाई तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक नीति पर है करारा तमाचा- डोटासरा

breaking news
breaking news

राजस्थान के श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराया, इस जीत पर बोले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एक्स पर पोस्ट कर कहा- जब देश की संवैधानिक संस्थाएं अपना दायित्व भूल जाएं, तब जनता की अदालत में होता है न्याय, श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता-जनार्दन को कोटिश: प्रणाम, श्रीकरणपुर का यह जनादेश भाजपाई तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक नीति पर है करारा तमाचा, कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं समस्त कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद

Leave a Reply