बिहार की ‘गोल्डन गर्ल’ कैसे बन गयी नीतीश सरकार में मंत्री?

खेल जगत की जानी मानी शख्सियत हैं मंत्रीमंडल में शामिल महिला मंत्री श्रेयसी सिंह, जमुई से दूसरी बार विधायक, अर्जुन अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित

shreyasi singh from bihar
shreyasi singh from bihar

बिहार की ‘गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह खेल जगत की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने निशानेबाजी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कई बड़े पदक जीते हैं, जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक भी शामिल है. शूटिंग के खेल में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब वह अपनी युवा सोच और शिक्षा के दम पर राज्य की राजनीति में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं.  शूटिंग के खेल में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब वह अपनी युवा सोच और शिक्षा के दम पर राज्य की राजनीति में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं. श्रेयसी सिंह को बिहार सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी और खेल मंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: एनडीए की प्रचंड लहर के बाद भी बिहार में कैसे छा गए ओवैसी ?

जमुई से विधायक बनीं 34 साल की श्रेयसी सिंह युवा, प्रतिभाशाली और राजनीति के साथ-साथ खेल की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. उनका तकनीकी ज्ञान और खेल में अनुभव विभागों को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने में मदद करेगा.

खेल जगत की ‘गोल्डन गर्ल हैं श्रेयसी

राजनीति में आने से पहले श्रेयसी सिंह ने निशानेबाजी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड स्थापित किए. 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में श्रेयसी सिंह ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. उससे पहले 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और उसी साल इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया. खेल में शानदार योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

राजनीति से नाता पुराना

श्रेयसी ने भले ही खेल में अपना हुनर दिखाया हो लेकिन राजनीति से उनका गहरा और पुराना नाता है. वह एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आती हैं और वर्तमान में बिहार की राजनीति का युवा और सक्रिय चेहरा हैं. बिहार राजनीति में आकर वह अपने दादा और पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री (रेलवे और वाणिज्य) और बिहार के दिग्गज नेता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. उनके दादा कुमार सुरेंद्र सिंह नेशनल राइफल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे और उनकी मां पुतुल कुमारी भी पूर्व सांसद रह चुकी हैं. श्रेयसी बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर से ताल्लुक रखती हैं और लगातार दूसरी बार यहां से जीत चुकी हैं.

2020 में राजनीति में एंट्री

श्रेयसी सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2020 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर की थी. उन्होंने उसी साल जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार विजय प्रकाश को 41,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराया. यह उनके राजनीतिक सफर की धमाकेदार शुरुआत थी. हाल ही में बिहार में NDA सरकार के गठन के बाद उन्हें नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्होंने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे बड़े नेताओं के साथ मंत्री पद की शपथ ली है. दृढ़ संकल्प और बहुमुखी प्रतिभा के दम पर श्रेयसी सिंह ने एक साथ कई मोर्चों पर सफलता हासिल कर मिसाल कायम की है. उम्मीद है कि मंत्रीमंडल में युवा चेहरा होने के नाते वे बिहार के युवाओं को खेल और टेकनोलॉजी के क्षेत्र में नई उचाईयों पर पहुंचाने का काम करेंगी.

Google search engine