गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा जोरदार निशाना, खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के उस बयान पर किया पलटवार जिसमे गज्जू बना ने कहा था कि गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल को अरब सागर में फेंक देना चाहिए, अब प्रेस वार्ता में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- एक 82 साल के बुजुर्ग नेता को अरब सागर में फेंकने की धमकी क्या मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री को देती है शोभा?, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट को कानून हाथ में लेने की भी इजाजत दे दी?, खाचरियावास ने आगे कहा- कब अरब सागर में फेंकना है, उन्हें बताना चाहिए, वो भी आ जाएंगे, जरा उन्हें भी फेंक कर दिखाएं, वो लगातार राजस्थान में घूम रहे हैं और वो देखना चाहते हैं कि किसमें कितनी है ताकत, उन्होंने आगे कहा- जो भाषा सनातन धर्म को लेकर स्टालिन ने इस्तेमाल की, अब उसी अंदाज में भाजपा के नेता भी कर रहे हैं बयानबाजी, भाजपा वाले भी अब सनातन धर्म को मानने वालों को अरब सागर में फेंकने की कर रहे हैं बात