मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता से पूछा एक रोचक सवाल, उन्होंने कहा- मैं कैसी सरकार चला रहा हूं, मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं, सीएम के इस सवाल को लेकर तरह तरह के निकाले जाने लगे हैं राजनैतिक मायने, शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमारी अभियान जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है, आज आप से पूछ रहा हूं, मुझे दिल से ईमानदारी से बताना, मैं कैसी सरकार चला रहा हूं? अच्छी सरकार चला रहा हूं कि बुरी सरकार चला रहा हूं?, तो ये सरकार आगे चलनी चाहिए कि नहीं?, उन्होंने आगे कहा- मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं? मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए कि नहीं?, भाजपा की सरकार फिर से आना चाहिए कि नहीं? तो आओ मेरे बहनों और भाइयों हम संकल्प करे कि जो हमारा देगा साथ, हम उसका देंगे साथ, आप संकल्प लेंगे कि आप मामा के साथ हैं, भाजपा की सरकार के साथ है, वही हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने जनता से पूछा था कि ‘ऐसा भैया मिलेगा नहीं, जब मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें’