पॉलिटॉक्स ब्यूरो. सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग पर प्रदर्शन करीब डेढ़ महीने से लगातार जारी है. कुछ पत्रकारों को छोड़ कोई भी गुस्साई भीड़ के बीच नहीं जाना चाहता. यहां तक की राजनेता तक एक दूसरे पर वहां जाने और उन्हें समझाने का ठीकरा फोड़ते दिख रहे हैं. वहीं अनुराग ठाकुर जैसे कुछ नेता अपनी रैलियों में गोलीमारने के नारे भी लगवा रहे हैं. दूसरी ओर, पिछले 45 दिन से प्रदर्शन कर रहे कामगारों के पास खाने तक के वांदे पड़े हुए हैं लेकिन कोई भी न पीछे हटने को तैयार है और न समझाइश को. ऐसे में राजनेताओं और कामगारों की ये लड़ाई अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है.
हालांकि यहां अधिकतर नेता ही हैं जो शाहीन बाग को चुनावी मुद्दा बना यहां तो एक दूसरे पर छिंटाकशी कर रहे हैं या सामने वाले नेता को वहां जाने और समझाइश की सलाह दे रहे हैं. वहीं आप नेता ने तो अमित शाह को ही निशाना बनाते हुए कहा कि वे इस तरह से शालीन बाग शालीन बाग की रट लगाए हुए हैं जैसे कोई बस का कडंक्टर हो.
शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2020
अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएँ दूसरे?
तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूँ,तुम कह रहे हो हटाओ😡
“अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए,
बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है,
छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे,
हमसे बेहतर तो तुझे,तू भी नहीं जानता है”👎 https://t.co/1f08M2Nr9t— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 27, 2020
दंगे करवाएं केजरीवाल, शाहीन बाग के साथ खड़े होने की बाते करें केजरीवाल तो वहां बैठे लोग हमसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल की ही बात मानेंगे।
श्रीमान केजरीवाल जी आप में हिम्मत है तो जाकर शाहीन बाग में धरने पर बैठें फिर दिल्ली की जनता आपको अपना फैसला सुनायेगी। pic.twitter.com/0tvyLdINHo
— Amit Shah (@AmitShah) January 27, 2020
दिल्ली चुनाव में @AmitShah : शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग शाहीन बाग, जनता: “भाई तू गृह मंत्री है या बस का कंडक्टर”
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 27, 2020
This is not the India Gandhiji dreamed of :
“ Desh ke gaddaron ko
Goli maro saalon ko “Between the two :
Those who protest peacefully
or
Those who are hell bent to silence them ?
We can recognise the real “ gaddars “ !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 28, 2020
दिल्ली में अब केसरिया ही केसरिया दिखने लगा है ..
अबकी बार शाहीन बाग के सपोर्टर पर प्रहार
रिठाला में केसरिया सभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/aNKF7CqSfb
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 29, 2020
हमे तो लग रहा है आप अटारी -बाघा बॉर्डर पर खड़े है..आप हिन्दुस्तान में ….बीच मे नो मेन्स लैंड…और उस तरफ …..?.
शाहीन बाग का वीज़ा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया देते है। https://t.co/g4nZcJUyHe— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 27, 2020
वो @BJP कहते हैं :-
‘देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को’हम @INC कहते है :-
‘देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को’बस यही फर्क है।https://t.co/OfYUCx3ZAd
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 28, 2020
जब ‘ग़द्दारों’ को गोली मारने से फ़ुरसत मिल जाएगी उम्मीद है देश के जून्यर वित्त मंत्री गिरती हुई अर्थव्यव्स्था के कारणों को बजट के माध्यम से गोली मारेंगे।
या फिर से देश को अच्छे दिन की गोली मिलेगी?
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) January 28, 2020
.@ArvindKejriwal जी..
1-खुद को दिल्ली का मालिक आप कहते हैं
2-शाहीन बाग की प्रायोजित भीड़ को आपका समर्थन है
3-तुष्टिकरण आपका फ़ेवरेट सब्जेक्ट हैइसके बाद आप भाजपा से कहते हैं कि वो शाहीन बाग जाकर रास्ता खुलवाएँ।
दोहरेपन की सीमा मत लांघिए,
शाहीन बाग को सत्ता की सीढ़ी मत समझिए।— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 27, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal अगर शाहीन बाग के साथ खड़ा है तो दिल्ली बताये वह किसके साथ खड़ी है?! https://t.co/ApTCtHIQSk
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 28, 2020
दिल्ली के शाहीन बाग के हालिया माहौल पर बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने चेतावनी के साथ जो बयान दिया है उसमें कोई दो राय नहीं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज जी के साथ साथ मैं भी प्रवेश जी का समर्थन करता हूँ। @girirajsinghbjp @p_sahibsingh #ShaheenBaghs https://t.co/JCqEMiHPEA
— RK Sinha, MP, BJP (@RKSinhaBJP) January 28, 2020
मनीष सिसोदिया- हम शाहीन बाग के साथ हैं
संजय सिंह – हमारे तमाम नेता शाहीन बाग आंदोलन में हैं
अमानतुल्ला खान, शरजील इमाम के साथ खड़े होकर प्रोत्साहन देता है
केजरीवाल जी, जनता सब देख रही है। शाहीन बाग़ की वज़ह से दिल्ली परेशान है। ‘आप’ की तुष्टिकरण की राजनीति दिल्ली जला रही है। pic.twitter.com/lEwjJ2VbCM
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 28, 2020
#ShaheenBagh का आन्दोलन देश जोड़ने के लिए हो रहा उसे #SharjeelImam जैसे देश तोड़ने की बात करने वालों से बिल्कुल दूर रखना चाहिए । #ShaheenBaghProtest #CAA_NRC_Protests
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) January 29, 2020